बांग्लादेश ने भारत को तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज (BAN vs IND) में धूल चटा दी है। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में रोमांचक तरीके से जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। आज खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को हराया। अपनी टीम की जीत के बाद कार्यवाहक कप्तान लिटन दास काफी खुश नजर आये और उन्होंने कुछ अहम बातों का भी जिक्र किया। लिटन को तमीम इक़बाल के चोटिल होकर बाहर होने के बाद वनडे सीरीज का कप्तान बनाया गया था और उनकी अगुवाई में टीम ने शानदार खेल दिखाया है।
कप्तान के तौर अपनी पहली सीरीज जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में लिटन ने कहा,
बहुत खुश हूँ और कप्तान के तौर पर पहली सीरीज जीतकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। हमें लगा कि 240-250 अच्छा स्कोर है। हम दबाव में थे लेकिन वे (महमूदुल्लाह और मेहदी) शानदार थे। मुझे नहीं पता कि उनकी बातचीत क्या थी, लेकिन उन्होंने जो किया वह बस शानदार था। मैं अपने मुख्य गेंदबाजों को रोटेट करना चाहता था क्योंकि दूसरे हाफ में यह अच्छी पिच थी, इसलिए मैं अपने कई मुख्य गेंदबाजों को जल्दी गेंदबाजी करने का जोखिम नहीं उठा सकता था। अगले मैच में भी फोकस जीतने पर होगा।
मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम को शुरूआती झटके लगे और बांग्लादेश ने 69 के कुल स्कोर तक अपने छह विकेट खो दिए थे। ऐसा लग रहा था कि टीम शायद बड़ा स्कोर नहीं बना पायेगी लेकिन पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मेहदी हसन मिराज़ और महमूदुल्लाह ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 271/7 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। मेहदी ने नाबाद 100 रन बनाये। वहीं महमूदुल्लाह 77 रनों की पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने भी विराट कोहली और शिखर धवन का विकेट का शुरुआत में ही गंवा दिया। कुछ और विकेट गिरे लेकिन श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की शतकीय साझेदारी ने भारत को मैच में बनाये रखा। अय्यर 82 और अक्षर 56 रन बनाकर आउट हो गए और लगा कि मैच अब आसानी से बांग्लादेश जीत लेगी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने चोटिल होने के बावजूद 28 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाये और मैच को आखिरी गेंद तक ले गए। हालाँकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और बांग्लादेश ने 5 रनों से जीत दर्ज की।