जून में यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए बांग्लादेश अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है और इसी वजह से टीम ने आगामी टूर्नामेंट से पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज (BAN vs ZIM) खेलने का फैसला किया है। बांग्लादेश अपने घर पर मई में 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे की मेजबानी करेगा। मई में ही बांग्लादेश को यूएसए में तीन T20I मुकाबले भी खेलने हैं।
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ T20I सीरीज के पहले तीन मुकाबले बांग्लादेश चटगांव में खेलेगा, जबकि अंतिम दो मुकाबलों का आयोजन ढाका में होगा। इस सीरीज की शुरुआत 3 मई से होनी है।
बता दें कि आखिरी बार ये दोनों टीमें द्विपक्षीय T20I सीरीज में जुलाई 2022 में हरारे में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं। उस दौरान जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 2-1 से हराया था। कुल मिलाकर, बांग्लादेश ने सबसे छोटे फॉर्मेट में ज़िम्बाब्वे को 13 बार हराया है, जबकि 7 बार शिकस्त भी झेली है।
बांग्लादेश ने मीडिया रिलीज में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ इस साल होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में भी बदलाव की जानकारी दी है। अब यह सीरीज साल 2025 की शुरुआत में खेली जाएगी। साल 2018 के बाद से यह दोनों टीमों के बीच पहली टेस्ट सीरीज होगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश को ग्रुप डी में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल शामिल है। टूर्नामेंट में बांग्लादेश अपने अभियान का आगाज 7 जून को श्रीलंका के खिलाफ करेगा। इसके बाद, 10 जून को दक्षिण अफ्रीका, 13 जून को नीदरलैंड्स और 16 जून को नेपाल के खिलाफ खेलेगा।
बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच T20I सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी20: 3 मई, चटगांव
दूसरा टी20: 5 मई, चटगांव
तीसरा टी20: 7 मई, चटगांव
चौथा टी20: 10 मई, ढाका
पांचवां टी20: 12 मई, ढाका