Shakib Al Hasan Could Miss Second Test vs India : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है। इस बड़े मुकाबले से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान उनकी अंगुलियों की चोट एक बार फिर उभरकर सामने आ गई थी और इसी वजह से अब शाकिब अल हसन का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना काफी मुश्किल है।
क्रिकबज्ज की खबर के मुताबिक शाकिब अल हसन को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद अंगुलियों पर लग गई थी। इसको लेकर उनका इलाज भी हुआ था। अभी तक उनको लेकर तय नहीं है कि वो दूसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं। क्रिकबज्ज के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक सदस्य ने बताया,
हम कानपुर जा रहे हैं और मंगलवार को ऑफ डे है। इसके बाद दो सेशन और बचेगा और उसके बाद ही पता लग पाएगा कि शाकिब अल हसन दूसरा टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं। हम अभी इसको लेकर कोई फैसला नहीं लेना चाहते हैं।
शाकिब अल हसन चेन्नई टेस्ट से पहले फिट थे - हनन सरकार
वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सेलेक्टर हनन सरकार ने इस बारे में एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि चेन्नई टेस्ट मैच से पहले शाकिब अल हसन फिट थे और उन्हें पहले टेस्ट मैच के दौरान ही इंजरी की शिकायत हुई। उन्होंने कहा,
हमें पता है कि उनके हाथ में जो दर्द है, उस बारे में बात की जा रही है। मैच से पहले उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी और कई सारे लोगों ने इसे अलग-अलग तरह से बताया था। हालांकि मैच से पहले फिजियो ने शाकिब को लेकर 100 प्रतिशत क्लीयरेंस दिया था कि वो खेल सकते हैं। उस वक्त वो 100 प्रतिशत फिट थे। आप यह नहीं कह सकते हैं कि ये इंजरी है। उनकी अंगुलियों में जो दिक्कत हुई है, वो मैच से पहले नहीं थी। उन्होंने जब गेंदबाजी करना स्टार्ट किया तब उन्हें यह दिक्कत हुई।
आपको बता दें कि अगर शाकिब अल हसन दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो फिर बांग्लादेश के लिए यह काफी बड़ा झटका होगा।