India vs Bangladesh Super-8 Game : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का अगला मैच बांग्लादेश से होना है। दोनों ही टीमें सुपर-8 में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश ने भारत को पुराना इतिहास याद दिलाया है। बांग्लादेश टीम के सोशल मीडिया हैंडल पर 2004 में दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैच का वीडियो शेयर किया गया है। इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को पहली बार हराने का कारनामा किया था।
भारत और बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में ग्रुप 1 में हैं। अब शनिवार को दोनों टीमों के बीच एंटीगुआ में मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को जीतेगी तो लगभग सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं बांग्लादेश को अगर हार मिलती है तो फिर वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। इसी वजह से ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम हो गया है।
बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराया था
इस मैच से पहले अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए बांग्लादेश ने 2004 के भारत और बांग्लादेश के वनडे मैच का वीडियो शेयर किया है। बांग्लादेश ने इस मैच में भारत को हरा दिया था। भारत के खिलाफ इंटरनेशनल मैचों में बांग्लादेश की यह पहली जीत थी। आप भी देखिए उस मैच की हाईलाइट।
अगर हम इस मैच की बात करें तो यह मुकाबला 26 दिसंबर 2004 को ढाका में खेला गया था। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 47.5 ओवर में 214 रन ही बना सकी थी। इस तरह बांग्लादेश ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी और इतिहास रच दिया था। भारत की तरफ से श्रीधरन श्रीराम ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे और मोहम्मद कैफ ने भी 49 रनों की पारी खेली थी लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके थे।
आपको बता दें कि बांग्लादेश को सुपर-8 के अपने पहले मैच में हार मिल चुकी है। उन्हें इसी वजह से इस मैच में हर-हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी। अगर भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात दे दी तो फिर वर्ल्ड कप में उनका सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा।