वनडे सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, कप्तानी में बड़ा बदलाव; इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

India v Bangladesh - Asia Cup - Source: Getty
बांग्लादेश की कप्तानी इस खिलाड़ी को मिली है

Mehidy Hasan Named Bangladesh Captain West Indies Series : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान नजमुल हुसैन शंटो उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसी वजह से ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को टीम का कप्तान बनाया गया है। वो इस सीरीज में बांग्लादेश टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Ad

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच 8 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर मेहदी हसन मिराज को कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया। बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में कहा,

नजमुल हुसैन शंटो अभी भी अपनी ग्रोइन इंजरी से उबर रहे हैं। इसी वजह से उनकी अनुपस्थिति में ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज पहली बार बांग्लादेश टीम की वनडे में कप्तानी करेंगे।

वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के स्पोर्ट्स फिजिशियन मंजूर हुसैन चौधरी ने तौहीद हृदय की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि तौहीद को टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि उन्होंने दर्द की शिकायत की थी और इसी वजह से उनका इलाज चल रहा है। उन्हें आराम की सलाह दी गई है और अगले दो हफ्ते में उनकी चोट का जायजा लिया जाएगा।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए बांग्लादेश की वनडे टीम में लिट्टन दास, परवेज हुसैन एमोन, अफीफ हुसैन ध्रुवो, हसन महमूद और तंजीम हसन साकिब जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। परवेज को इससे पहले साल 2021 में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन उन्हें उस दौरान खेलने का मौका नहीं मिला था।

Ad

वहीं दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम, नजमुल हुसैन शंटो, तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और जाकिर हसन का चयन नहीं किया गया है। मुस्तफिजुर रहमान इस सीरीज से ब्रेक लेना चाहते थे क्योंकि उनकी पत्नी पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इसी वजह से वो अपनी फैमिली के साथ रहना चाहते थे। जबकि जाकिर को उनकी खराब फॉर्म की वजह से ड्रॉप किया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, सौम्या सरकार, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद महमूदुल्लाह, जाकेर अली अनिक, अफीफ हुसैन ध्रुबो, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब Qj नाहिद राणा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications