Anamul returns as Bangladesh announced test team: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह मैच 28 अप्रैल से चट्टोग्राम के बीर श्रेष्ठ फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतीउर रहमान स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टीम में दो बदलाव किए गए हैं और सबसे बड़ी खबर है सलामी बल्लेबाज अनामुल हक की तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी। 32 साल के अनामुल हक ने 2022 में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेला था। वह इस समय ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जबरदस्त फॉर्म में हैं और हाल ही में मान्यता प्राप्त क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं। उनकी इस उपलब्धि और निरंतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
दूसरा बदलाव तेज गेंदबाज नाहिद राणा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर तनवीर इस्लाम को टीम में शामिल करना है। तनवीर अब तक टेस्ट नहीं खेले हैं, यानी यह उनके लिए पहला टेस्ट खेलने मौका हो सकता है। नाहिद इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी की ओर से खेल रहे हैं और इसी कारण से उन्हें बाहर रखा गया है। वहीं पहले टेस्ट में शामिल रहे जाकिर हसन को टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि उन्हें पहले टेस्ट के लिए भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी।
टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी, जबकि उपकप्तान की भूमिका मेहदी हसन मिराज निभाएंगे। टीम में अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम, मोमिनुल हक और ताइजुल इस्लाम को बरकरार रखा गया है। युवा खिलाड़ी जैसे महिदुल इस्लाम अंकों, जाकेर अली अनिक और तंजीम हसन साकिब को भी मौका दिया गया है। सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश यह टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला को बराबर कराने की कोशिश करेगा।
टीम इस प्रकार है: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, अनामुल हक बिजॉय, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम अंकों, जाकेर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद, सैयद खालेद अहमद, तंजीम हसन साकिब।