Bangladesh Team For South Africa Test Announced : बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी टीम में जगह मिली है और वो अपना आखिरी मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे। शाकिब अल हसन को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है और वो ढाका में अपना रिटायरमेंट मैच खेलेंगे। भारत के खिलाफ जिस टीम ने खेला था, उसमें ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। केवल तेज गेंदबाज खालिद अहमद को ही जगह नहीं मिली है।
शाकिब अल हसन ने हाल ही में अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया था। वो अपने होम ग्राउंड ढाका में अपना आखिरी मुकाबला खेलना चाहते थे। हालांकि उनके ऊपर बांग्लादेश में मर्डर का केस था और इसी वजह से कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही थीं। इसके बाद शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लोगों से माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि वो बांग्लादेश में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान चुप रहे और इसके लिए वो माफी मांगते हैं। उन्होंने लोगों से उनके आखिरी टेस्ट मैच में जमकर सपोर्ट करने की बात कही। तब जाकर यह मामला शांत हुआ।
अब वो ढाका में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश ने केवल पहले मुकाबले के लिए ही टीम का ऐलान किया है। चटोग्राम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित नहीं की गई है। टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ यूएई में तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। शाकिब अल हसन ने अभी वनडे से रिटायरमेंट नहीं लिया है और ऐसे में वो भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 21 अक्टूबर से खेला जाएगा। अंतरिम कोच फिल सिमंस का यह पहला असाइमेंट होगा। भारतीय टीम के खिलाफ मिली करारी हार के बावजूद बांग्लादेश की टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन ज्वॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राना।