वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 नवंबर से ढाका में शुरु होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है। चोट की वजह से सलामी बल्लेबाज इमरुल काएस को टीम में जगह नहीं मिली है। बाकी पूरी टीम वही है जो पहले मैच में खेली थी।
इमरुल काएस को पहले मैच के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से वो आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें कंधे और घुटनों में चोट लगी थी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने कहा कि फिजियो रिपोर्ट के मुताबिक इमरुल काएस को अपनी चोट से उबरने के लिए कम से कम 10 दिनों की जरुरत है और इसी वजह से वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
हालांकि बांग्लादेश ने उनकी जगह किसी और बल्लेबाज को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल नहीं किया है। टीम में पहले से ही मौजूद शदमन इस्लाम अपना काएस की जगह खेल सकते हैं और अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एकादश के लिए 73 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा हाल के दिनों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा था। ढाका मैट्रो के लिए अपने पिछले 6 मैचों में शादमान ने 3 अर्धशतक लगाए और 150 से ज्यादा की पारियां खेली थी।
बांग्लादेश ने चिटंगाव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 64 रनों से जीत हासिल की थी। मोमिनुल हक, नईम हसन और तैजुल इस्लाम के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ने मेजबान टीम ने कैरेबियाई टीम को हराया था और दूसरे मैच में भी वो उसी तरह का प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की पूरी टीम इस प्रकार है:
शाकिब अल हसन (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, अरीफुल हक, महमदुल्लाह, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तैजुल इस्लाम, खलील अहमद, शदमन इस्लाम और नईम हसन।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें