श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 494 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 46 ओवर में 2 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। सौम्या सरकार 66 और कप्तान मुश्फिकुर रहीम 1 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी श्रीलंका के स्कोर से 361 रन पीछे है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं। गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर बुधवार को श्रीलंका ने अपनी पारी 321/4 से आगे बढ़ाई। कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला (75) ने सुबह के सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की और श्रीलंका का स्कोर 400 के करीब पहुंचा दिया। मेजबान टीम को तब तगड़ा झटका लगा जब मेंडिस दोहरा शतक पूरा करने से केवल 6 रन से चूक गए। मेंडिस को मेहदी हसन मिराज ने तमीम इकबाल के हाथों की शोभा बनाया। अपनी मैराथन पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 285 गेंदों में 19 चौको व चार छक्कों की मदद से 194 रन बनाए। इसके बाद तेजी से अपना अर्धशतक पूरा करने वाले डिकवेला ने दिलरुवान परेरा (51) के साथ छठें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। मेहदी ने महमुदुल्लाह के हाथों कैच कराकर डिकवेला की पारी का अंत किया। डिकवेला ने 76 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली। यह भी पढ़ें : कुसल मेंडिस की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका विशाल स्कोर की ओर परेरा ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर श्रीलंका का स्कोर 500 के करीब पहुंचा दिया। श्रीलंकाई कप्तान रंगना हेराथ (14), सुरंगा लकमल (8) के आउट होने के बाद 77 गेंदों में 7 चौको और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाने वाले परेरा भी पवेलियन लौट गए। लक्षण संदाकन (5) के आउट होने के साथ ही श्रीलंका की पारी की समाप्ति हुई। श्रीलंका की पहली पारी 129.1 ओवर में 494 रन पर ऑलआउट हुई। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। मुस्ताफिजुर रहमान ने दो जबकि तस्कीन अहमद, सुभाशीष रॉय और शकिब अल हसन ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद बंगलादेशी ओपनरों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। तमीम इकबाल (57) और सौम्या सरकार (66*) ने पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े और बांग्लादेश की तरफ से तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने का कीर्तिमान भी स्थापित किया। बांग्लादेश का पहला विकेट तमीम इकबाल (57) के रूप में गिरा। उन्हें डिकवेला ने रनआउट किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 112 गेंदों में 6 चौको की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद दिलरुवान परेरा ने मोनिमुल हक (7) को LBW करके मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया। सरकार और कप्तान रहीम ने टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया। सरकार ने 133 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए।