अफगानिस्तान ने मीरपुर में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में ज़िम्बाब्वे को 28 रनों से हराया और जीत के साथ शुरुआत की। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 169/7 का स्कोर ही बना सकी। नजीबुल्लाह जादरान को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत काफी तेज़ रही और पहले विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज (24 गेंद 43) ने हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई (13) के साथ 57 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद 14वें ओवर में 90 के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे। दोनों ओपनर के अलावा नजीब तराकाई (14) और असगर अफगान (14) पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया। नजीबुल्लाह ने 30 गेंदों में 69 और मोहम्मद नबी ने 18 गेंदों में 38 रन बनाये। ज़िम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स और टेंडाई चटारा ने दो-दो और एंसली एंडलोवू ने एक विकेट लिया।
198 रनों के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 44 के स्कोर तक ही चार विकेट गिर चुके थे। निचले मध्यक्रम में बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिए लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। रेगिस चकाब्वा ने 22 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उनके अलावा रयान बर्ल ने 25 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान और फरीद अहमद ने दो-दो और करीम जनत एवं गुलबदीन नैब ने एक-एक विकेट लिया।
टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को हराया था। सीरीज के तीसरे मैच में 15 सितम्बर को बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
अफगानिस्तान: 197/5 (नजीबुल्लाह जादरान 69*, शॉन विलियम्स 2/16)
ज़िम्बाब्वे: 169/7 (रेगिस चकाब्वा 42*, राशिद खान 2/29)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं