एशिया कप 2023 (Asia Cup) के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। शाकिब अल हसन की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई है। टीम में अनकैप्ड तंजीद तमीम को शामिल किया गया है। इसके अलावा शमीम पाटोवारी को भी एशिया कप के लिए टीम में जगह दी गई है। वो अभी तक केवल टी20 में ही खेलते थे। वहीं मेहदी हसन की दो साल के बाद टीम में वापसी हुई है।
तंजीद तमीम की अगर बात करें तो हाल ही में हुए एमर्जिंग एशिया कप में उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था। उन्होंने लगातार तीन अर्धशतकीय पारियां खेल अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी। बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल को एशिया कप से रेस्ट दिया गया है और ऐसे में ओपनिंग के लिए एक स्लॉट खाली हो गया था वहां पर तंजीद को चुना गया है।
वहीं दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को एशिया कप के लिए कप्तान चुना गया है। उन्हें हाल ही में ये जिम्मेदारी दी गई थी। तमीम इकबाल के कप्तानी छोड़ने के बाद शाकिब अल हसन को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए कप्तान घोषित किया गया था। शाकिब इससे पहले भी वनडे में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 50 वनडे मैचों में अभी तक टीम की कप्तानी की है जिसमें टीम को 23 में जीत और 26 में हार मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम
बांग्लादेश टीम में एशिया कप के लिए इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद नईम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम और तस्कीन अहमद जैसे खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है। पूरी टीम इस प्रकार है।
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शन्टो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख महेदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादत हुसैन और मोहम्मद नईम।