Bangladesh Announced His Squad For India T20I Series : भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान पहले ही हो चुका था। अब बांग्लादेश ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है। नजमुल हुसैन शंटो की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। प्रमुख स्पिनर मेहदी हसन मिराज को टी20 टीम में जगह दी गई है। उनका प्रदर्शन टीम के लिए काफी अच्छा रहा है। इसके अलावा लिट्टन दास, मुस्तफिजुर रहमान, महमदुल्लाह और रकीबुल हसन जैसे खिलाड़ी बांग्लादेश टीम में सेलेक्ट किए गए हैं।
मेहदी हसन मिराज की अगर बात करें तो काफी लंबे समय से वो बांग्लादेश की टी20 टीम से बाहर चल रहे थे। वो 14 महीने से टी20 टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि अब उनकी दोबारा टी20 टीम में वापसी हुई है। शाकिब अल हसन टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं। वहीं सौम्य सरकार और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर तनवीर अहमद जो टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, इस बार इन दोनों को बाहर कर दिया गया है। पेस अटैक के अलावा हर एक डिपार्टमेंट में बदलाव हुआ है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर गाजी अशरफ हुसैन ने टीम का ऐलान करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
कुछ कारण हैं, जिनकी वजह से हमने टीम में यह बदलाव किए हैं। हम परवेज हुसैन एमोन को ट्राई करना चाहते हैं। वर्ल्ड कप से पहले हमने उनको ट्रेनिंग सेशन में रखा था और उनको ऑब्जर्व किया जा रहा था। ट्रेनिंग कैंप में उन्हें काफी अच्छी तरह से ट्रेन किया गया था। इसी वजह से हमें लगा कि उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए। शाकिब के रिप्लेसमेंट के तौर पर हमें लगा कि मेहदी हसन मिराज उनकी जगह ले सकते हैं। वो उनकी ही तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं। वो स्पिन भी काफी अच्छी डालते हैं। टेस्ट और वनडे में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदय, महमदुल्लाह, लिट्टन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, शक मेहदी हसन, रिशद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन।