IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में बने नए क्रिकेट स्टेडियम में आज खेला जाना है। इस मैच को लेकर ग्वालियर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद बांग्लादशी खिलाड़ियों ने मस्जिद में नमाज अदा करने की बजाय होटल में रहकर ही नमाज पढ़ी। इससे साफ पता चलता है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी दहशत में हैं।
गौरतलब हो कि बांग्लादेश मैंने आवामी लीग की सरकार गिरने के बाद, वहां हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसी वजह से भारत में बांग्लादेश टीम का भी विरोध देखने को मिला है। यही कारण है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते। ग्वालियर जोन के महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने फोन पर पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया, 'हमने मोती मस्जिद के आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन बांग्लादेश की टीम नमाज पढ़ने नहीं आई। किसी संगठन ने उनके दौरे को बाधित करने का आह्वान नहीं किया।'
जानकारी के लिए बता दें कि फेमस मोती मस्जिद शहर के फूलबाग इलाके में स्थित है, जो की होटल से तीन किलोमीटर की दुरी पर है। उम्मीद की जा रही थी कि बांग्लादेशी टीम रविवार को नमाज अदा करने के लिए मोती मस्जिद जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के लिए स्टेडियम के आसपास करीब 2500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
गौरतलब हो कि बांग्लादेश टीम को इससे पहले भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब बांग्लादेशी टीम टी20 सीरीज में पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लेकिन टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश के रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी शर्मनाक रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी20 मैच हुए हैं और इस दौरान 12 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। वहीं, सिर्फ एक बार बांग्लादेशी टीम मैच जीतने में सफल हो पाई है। इस तरह से भारत का पलड़ा इस फॉर्मेट में भी भारी है।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, परवेज हुसैन इमोनलिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।