बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक कोरोना संक्रमित मै गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है। मोमिनुल हक को हल्के लक्षण थे इसलिए उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजिशियन ने भी मीडिया को ब्रीफ किया और मोमिनुल हक़ के संक्रमण की जानकारी दी।
बीसीबी के फिजिशियन ने बताया कि मोमिनुल को कोरोना संक्रमण हुआ है। इससे पहले उन्हें हल्के लक्षण थे जिसकी वजह से टेस्ट कराया जरूरी था। टेस्ट में वह पॉजिटिव आए हैं। मोमिनुल ने कहा है कि उन्हें अपने संक्रमण का जैसे ही पता चला, वह घर में ही आइसोलेशन में चले गए हैं।
मोमिनुल हक का बयान
मोमिनुल ने कहा कि वह अपने परीक्षण के परिणाम के बारे में पता चलने के बाद अपने घर पर अलगाव में है। उन्होंने कहा कि मुझे कल रिजल्ट के बारे में पता चला और घर में मैंने खुद को अलग कर लिया। ज्यादा लक्षण नहीं है। यह केवल इतना है कि मुझे थोड़ा बुखार हो रहा था और यह मुझे आज भी है।
मोमिनुल अब बांग्लादेश के टी20 टूर्नामेंट में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है। बांग्लादेश में घरेलू टी20 टूर्नामेंट होना है। जो नवम्बर के तीसरे सप्ताह से शुरू होगा। कोरोना वायरस के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने क्रिकेट नहीं खेला है। श्रीलंका दौरे पर टीम को जाना था लेकिन वहां भी क्वारंटीन नियमों को मानने से इन्कार करने के बाद श्रीलंका ने दौरा रद्द कर दिया। बांग्लादेश की टीम ने घरेलू क्रिकेट के लिए ट्रेनिंग कैम्प भी किया है और मैदान पर वापसी के लिए बीसीबी भी हर तरह के प्रयास कर रहा है।
इससे पहले महमुदुल्लाह का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए जाना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण वैन नहीं जा पाएंगे।