BAN vs IND : भारतीय टीम की एक विकेट से रोमांचक हार, बांग्लादेश को आखिरी विकेट की साझेदारी ने दिलाई शानदार जीत

BAN vs IND - 1st ODI, Mirpur - Mehidy Hasan Miraz
BAN vs IND - 1st ODI, Mirpur - Mehidy Hasan Miraz

मीरपुर में खेले गए पहले वनडे (BAN vs IND) में बांग्लादेश ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले खेलते हुए 41.2 ओवर में सिर्फ 186 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 46 ओवर में जीत हासिल कर ली। मेहदी हसन मिराज़ ने मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के साथ आखिरी विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को शानदार जीत दिला दी। मेहदी हसन मिराज़ (1/43 एवं 38*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में 23 के स्कोर पर शिखर धवन 17 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (31 गेंद 27) और विराट कोहली (15 गेंद 9) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन शाकिब अल हसन ने 11वें ओवर में दोनों को आउट करके भारत को जबरदस्त झटका दिया। श्रेयस अय्यर (39 गेंद 24) ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े, लेकिन 20वें ओवर में अय्यर के आउट होने से 92 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा।

यहाँ से केएल राहुल ने वॉशिंगटन सुंदर (43 गेंद 19) के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 150 के पार पहुंचाया। इस दौरान राहुल ने 49 गेंदों में अपना 11वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। हालाँकि 152 के स्कोर पर सुंदर के आउट होने के बाद भारत ने चार रनों के अंदर तीन और विकेट गंवा दिए।

BAN vs IND - 1st ODI, Mirpur - Shakib Al Hasan
BAN vs IND - 1st ODI, Mirpur - Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन ने सुंदर के अलावा शार्दुल ठाकुर (2) और दीपक चाहर (0) को आउट करके भारत के खिलाफ पहली बार वनडे की एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान इबादत होसैन ने शाहबाज़ अहमद (0) को भी पवेलियन भेजा।

केएल राहुल ने 70 गेंदों में 73 रनों की बेहद उम्दा पारी खेली, लेकिन 40वें ओवर में 178 के स्कोर पर इबादत होसैन ने उन्हें आउट करके भारत को बहुत बड़ा झटका दिया। इसके बाद 42वें ओवर में 186 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज भी 9 रन बनाकर आउट हुए और भारतीय टीम 200 रनों के अंदर ऑल आउट हो गई। शाकिब अल हसन ने पांच और इबादत होसैन ने चार विकेट लिए।

केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली
केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली

लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर दीपक चाहर ने नजमुल होसैन शंटो (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद 10वें ओवर में 26 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने अनामुल हक़ (29 गेंद 14) को चलता किया। यहाँ से लिटन दास (63 गेंद 41) ने शाकिब अल हसन (38 गेंद 29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को संभाला।

20वें ओवर में 74 के स्कोर पर लिटन और 24वें ओवर में 95 के स्कोर पर शाकिब अल हसन आउट हुए। यहाँ से मुशफिकुर रहीम (45 गेंद 18) और महमुदुल्लाह (35 गेंद 14) ने पांचवें विकेट के लिए 33 रनों की धीमी साझेदारी निभाई। हालाँकि 128 के स्कोर पर दोनों बल्लेबाजों के आउट होने से बांग्लादेश को दोहरा झटका लगा।

39वें ओवर में 134 के स्कोर पर कुलदीप सेन ने अफीफ होसैन (12 गेंद 6) को आउट करके बांग्लादेश को सातवां झटका दिया और अपना पहला वनडे विकेट लिया। उसी ओवर में 135 के स्कोर पर इबादत होसैन भी खाता खोले बिना हिट विकेट आउट हो गए और बांग्लादेश को आठवां झटका लगा। इसके बाद 40वें ओवर में 136 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने हसन महमूद (0) को आउट किया और बांग्लादेश का नौवां विकेट गिरा।

यहाँ से मेहदी हसन मिराज़ (39 गेंद 38*) ने मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (11 गेंद 10*) के साथ 10वें विकेट के लिए 51 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को यादगार जीत दिला दी। मेहदी हसन मिराज़ ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई और चार ओवर शेष रहते भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने तीन, कुलदीप सेन एवं वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो और दीपक चाहर एवं शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 7 दिसंबर को मीरपुर, ढाका में ही खेला जाएगा। उस मैच में बांग्लादेश की नज़रें सीरीज जीत पर होगी, वहीं भारतीय टीम सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now