भारत के खिलाफ ढाका में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले (BAN vs IND) में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान लिटन दास ने कहा कि विकेट अच्छा दिख रहा है। पिछले मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी मुश्किल हुई थी। बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव हुआ है और हसन अहमद की नासूम अहमद को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम को अच्छा खेलना होगा और पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोकना होगा। रोहित ने यह भी बताया कि कुलदीप सेन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और उनके स्थान पर उमरान मलिक आये हैं, वहीं शाहबाज़ अहमद की जगह अक्षर पटेल ने ली है।बांग्लादेश ने पहले वनडे में अंत तक संघर्ष किया था और भारत को रोमांचक तरीके से 1 विकेट से हराते हुए सीरीज की जीत के साथ शुरुआत की थी। टीम अगर आज का मुकाबला भी जीत लेती है तो उनके पास सीरीज में अजेय बढ़त लेने का मौका होगा। वहीं भारतीय टीम चाहेगी कि आज का मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी की जाए।BAN vs IND के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XIबांग्लादेशलिटन दास (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, अनामुल हक़, अफीफ होसैन, नजमुल होसैन शंटो, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज़, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद इबादत होसैनभारतरोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरन मालिक।BCCI@BCCIA look at our Playing XI for the 2nd ODI.Kuldeep Sen complained of back stiffness following the first ODI on Sunday. The BCCI Medical Team assessed him and has advised him rest. He was not available for selection for the 2nd ODI.#BANvIND68061A look at our Playing XI for the 2nd ODI.Kuldeep Sen complained of back stiffness following the first ODI on Sunday. The BCCI Medical Team assessed him and has advised him rest. He was not available for selection for the 2nd ODI.#BANvIND https://t.co/XhQxlQ6aMZ