सिलहट में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने आयरलैंड (BAN vs IRE) को 183 रन से हराकर रनों के अंतर के आधार पर अपनी पहले सबसे बड़ी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बांग्लादेश 50 ओवर में 338/8 का स्कोर बनाया , जवाब में आयरलैंड 30.5 ओवर खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई। तौहीद हृदय को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और कप्तान तमीम इक़बाल का विकेट 15 के स्कोर पर गिर गया। उन्होंने 3 रन बनाये। लिटन दास और नजमुल होसैन ने स्कोर को 49 तक पहुँचाया। लिटन 31 गेंदों में 26 रन बनाकर चलते बने। नजमुल ने भी 25 रनों की पारी खेली। यहाँ से शाकिब अल हसन और तौहीद हृदय ने अपना धाकड़ खेल दिखाया और स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। शाकिब ने 89 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली। मुशफिकुर ने भी 44 रनों का योगदान दिया। तौहीद ने 85 गेंदों में 92 बनाये। निचले क्रम से तेजी से रन का प्रयास देखने को मिला और टीम 300 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रही। आयरलैंड के लिए ग्रैहम ह्यूम ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। स्टीफन डोहेनी 34 रन बनाकर आउट हुए। पॉल स्टर्लिंग भी ज्यादा देर नहीं टिके और 22 रन बनाकर चलते बने। हैरी टैक्टर ने 3 रन बनाये। कप्तान एंड्रू बैलबर्नी भी 5 रन बनाकर आउट हुए। कुछ और विकेट गिरे लेकिन निचले क्रम से जॉर्ज डॉकरेल 47 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलकर संघर्ष किया लेकिन सफल नहीं हुए। इस तरह कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए एबादत होसैन ने चार और नसुम अहमद ने तीन विकेट अपने नाम किये।