बांग्लादेश के ओपनर्स का तूफानी खेल और शाकिब अल हसन की घातक गेंदबाजी, आयरलैंड को दूसरे T20I मुकाबले में मिली बड़ी हार 

शाकिब अल हसन ने आयरलैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया
शाकिब अल हसन ने आयरलैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया

चटगांव में खेले गए तीन मैचों की सीरीज (BAN vs IRE) के दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए आयरलैंड को 77 रनों से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मुकाबले में दोनों टीमों के लिए 17-17 ओवर निर्धारित किये गए। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202/3 का स्कोर बनाया, जवाब में आयरलैंड पूरे ओवर खेलकर 125/9 का ही स्कोर बना पाई। सीरीज में मेजबान बांग्लादेश ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। बांग्लादेश के लिए लिटन दास और रोनी तालुकदार ने जबरदस्त शुरुआत की और पावरप्ले में ही अपने तेवर दिखा दिए। पहले पांच ओवर में दोनों ने 73 रन जोड़े। छठे ओवर में लिटन ने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ते हुए बांग्लादेश के लिए सबसे तेज टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। लिटन और तालुकदार की जोड़ी ने पहले विकेट एक लिए 124 रन जोड़े। तालुकदार अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 23 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। लिटन भी 41 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए। तौहीद हृदय ने 13 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली और वह 199 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान शाकिब अल हसन 38 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की तरफ से बेन वाइट ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान पॉल स्टर्लिंग बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। लोरकान टकर को 5 के निजी स्कोर पर शाकिब अल हसन ने चलता किया। यहाँ से शाकिब की फिरकी के आगे आयरलैंड के सभी प्रमुख बल्लेबाज धराशाई नजर आये और एक-एक करके पवेलियन लौट गए। हैरी टेक्टर ने 22 रन बनाये। कर्टिस कैम्फर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने 30 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। ग्राहम ह्यूम ने नाबाद 20 रन बनाये लेकिन ये नाकाफी साबित हुए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने पांच और तस्कीन अहमद ने तीन विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment