ढाका में आज से बांग्लादेश और आयरलैंड (BAN vs IRE) के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत हुई। पहले दिन आयरलैंड की पहली पारी 77.2 ओवर में 214 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में बांग्लादेश ने 10 ओवर में 34/2 का स्कोर बना लिया था। मेजबान टीम अभी आयरलैंड के स्कोर से 180 रन पीछे है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। ओपनर मरे कमिंस 5 रन बनाकर 11 के स्कोर पर शोरीफुल इस्लाम का शिकार बने। कुछ देर बाद दूसरे ओपनर जेम्स मैकलम भी 15 रन बनाकर चलते बने। कप्तान एंड्रू बैलबर्नी को 16 के निजी स्कोर पर तैजुल इस्लाम ने चलता किया। टीम ने लंच तक 26 ओवर में 65/3 का स्कोर बना लिया था।
लंच के बाद हैरी टेक्टर और कर्टिस कैम्फर ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार ले गए। टेक्टर अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। हालाँकि, वह ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 50 रन बनाकर 122 के स्कोर पर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने। पीटर मूर 1 रन बनाकर आउट हुए। कैम्फर भी 34 रन बनाकर तैजुल का शिकार बने। चाय तक आयरलैंड ने 55 ओवर में 145/6 का स्कोर बना लिया था।
अंतिम सत्र में आयरलैंड ने 157 के स्कोर पर अपना सातवां विकेट गंवाया और एंड्रू मैकब्रायन 19 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। लोरकान टकर ने 37 और मार्क अडेयर ने 32 रनों का योगदान देकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। टीम का आखिरी विकेट ग्राहम ह्यूम के रूप में गिरा जो 2 रन बनाकर 214 के स्कोर आउट हुए। बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने घातक गेंदबाजी की और पांच विकेट चटकाए।
जवाबी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही और ओपनर नजमुल होसैन शंटो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। तमीम इक़बाल और मोमिनुल हक़ बांग्लादेश की पारी को संभाल रहे थे लेकिन दिन का आखिरी ओवर डाल रहे मार्क अडेयर के ओवर की अंतिम गेंद पर तमीम आउट हो गए। उन्होंने 21 रन बनाये। मोमिनुल 12 रन बनाकर नाबाद थे।