BAN vs IRE : बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज का धमाकेदार शतक, आयरलैंड पर पारी से हार का खतरा

मुशफिक रहीम ने एक शानदार शतकीय पारी खेली
मुशफिक रहीम ने एक शानदार शतकीय पारी खेली

चटगांव में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले (BAN vs IRE) का दूसरा दिन बांग्लादेश के नाम रहा। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 369 का स्कोर बनाया और आयरलैंड की पहली पारी के स्कोर से 155 रनों की बढ़त प्राप्त की। खेल समाप्त होने तक आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 17 ओवर में 27/4 का स्कोर बना लिया था और अभी भी 128 रन पीछे है।

पहले दिन के स्कोर 34/2 से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश को आज शुरुआत में ही झटका लगा और कल के नाबाद बल्लेबाज मोमिनुल हक़ 17 रन बनाकर 40 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से मुशफिकुर रहीम और कप्तान शाकिब अल हसन की अनुभवी जोड़ी ने मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। इस तरह बांग्लादेश ने 37 ओवर में 170/3 का स्कोर बना लिया था।

लंच के बाद इस जोड़ी ने शतकीय साझेदारी पूरी की। इस साझेदारी को एंड्रू मैकब्रायन ने शाकिब अल हसन को 87 के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा। यहां से रहीम को लिटन दास का साथ मिला और दोनों बल्लेबाज स्कोर 250 के पर ले गए। लिटन 43 रन बनाकर 286 के स्कोर पर आउट हुए। रहीम ने शानदार पारी खेली और 135 गेंदों में अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। चाय तक बांग्लादेश ने 64 ओवर में 316/5 का स्कोर बना लिया था।

चाय के बाद रहीम आउट हो गए और उन्होंने 126 रनों की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ते हुए 55 रन बनाये। हालाँकि निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाए और पूरी टीम 80.3 ओवर में 369 रन बनाकर आउट हो गई।

दूसरी पारी खेलने उतरी आयरलैंड को 1 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनर जेम्स मैकलम अपना खाता भी नहीं खोल पाए। दूसरे ओपनर मरे कमिंस भी 1 रन बनाकर चलते बने। कप्तान एंड्रू बैलबर्नी 3 और कर्टिस कैम्फर 1 रन का योगदान दे पाए। इस तरह आयरलैंड ने सिर्फ 13 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए। स्टंप्स तक हैरी टेक्टर 8 और पीटर मूर 10 रन बनाकर नाबाद थे। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने दो-दो विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar