BAN vs IRE : आयरलैंड ने किया जबरदस्त पलटवार, प्रमुख बल्लेबाज के शतक से बांग्लादेश के खिलाफ ली बढ़त 

लोरकान टकर ने अपने डेब्यू टेस्ट में एक बेहतरीन पारी खेली
लोरकान टकर ने अपने डेब्यू टेस्ट में एक बेहतरीन पारी खेली

चटगांव में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले (BAN vs IRE) के तीसरे दिन आयरलैंड की तरफ से बेहरीन बल्लेबाजी देखने को मिली और टीम ने स्टंप्स तक 107 ओवर में 286/8 का स्कोर बनाकर 131 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। डेब्यू टेस्ट खेल रहे लोरकान टकर ने बेहतरीन शतक जड़ा और अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकला। एंड्रू मैकब्रायन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और वह अभी भी डटे हुए थे।

दूसरे दिन के स्कोर 27/4 से आगे खेलते हुए आयरलैंड को 31वें ओवर में 50 रन पूरे किये। 51 के स्कोर पर टीम को पांचवां झटका लगा और पीटर मूर 16 रन बनाकर शोरीफुल इस्लाम का शिकार बने। यहाँ से हैरी टेक्टर और लोरकान टकर ने पारी को संभाला और अन्य कोई विकेट नहीं गिरने दिया। लंच तक आयरलैंड ने 47 ओवर में 93/5 का स्कोर बना लिया था।

लंच के बाद टेक्टर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टकर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। टेकर को 56 के निजी स्कोर पर आउट कर तैजुल इस्लाम ने बांग्लादेश को छठी सफलता दिलाई। टकर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्हें एंड्रू मैकब्रायन का साथ मिला और दोनों ने पारी को बढ़ाते हुए चाय तक स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया और अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

अंतिम सत्र में लोरकान टकर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। टकर 162 गेंदों में 108 रन बनाकर 234 के स्कोर पर आउट हुए। उनके और मैकब्रायन के बीच 111 रनों की साझेदारी हुई। मैकब्रायन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और मार्क अडेयर (13) के साथ आठवें विकेट के लिए 31 रन जोड़े। स्टंप्स के समय मैकब्रायन 71 और ग्राहम ह्यूम 9 रन बनाकर नाबाद थे। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने चार विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar