BAN vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की शानदार जीत, लक्ष्य का पीछा करते हुए मुशफिकुर रहीम की जबरदस्त पारी 

मुशफिकुर रहीम ने दूसरी पारी में टीम के लिए मैच मैच जिताऊ योगदान दिया
मुशफिकुर रहीम ने दूसरी पारी में टीम के लिए मैच मैच जिताऊ योगदान दिया

ढाका में खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले (BAN vs IRE) के चौथे दिन बांग्लादेश ने आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 292 रन बनाये और बांग्लादेश को 137 रनों की लीड प्राप्त की। 138 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम किया। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे दिन के स्कोर 286/8 से आगे खेलने उतरी आयरलैंड को जल्द ही झटका लगा और कल के नाबाद बल्लेबाज एंड्रू मैकब्रायन 79 रन बनाकर चलते बने। वह अपने कल के स्कोर में सिर्फ 8 रन ही जोड़ पाए। ग्राहम ह्यूम भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह आयरलैंड की पूरी पारी 116 ओवर में सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा चार, इबादत होसैन ने तीन और कप्तान शाकिब अल हसन ने दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को 32 के स्कोर पर पहला झटका लगा। लिटन दास 19 गेंदों में 23 रन बनाकर मार्क अडेयर का शिकार बने। नजमुल होसैन शंटो का बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 4 रन ही बना पाए। यहाँ से तमीम इक़बाल और मुशफिकुर रहीम की जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की और लंच से पहले स्कोर को 80 के पार पहुँचाया। लंच के समय तक बांग्लादेश ने 89/2 का स्कोर बना लिया था।

लंच के बाद बांग्लादेश ने 100 रन पूरे किये। 105 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा और तमीम इक़बाल 31 रन बनाकर बेन वाइट का शिकार बने। यहाँ से रहीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और मोमिनुल हक़ के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। रहीम ने 48 गेंदों में सात चौके की मदद से नाबाद 51 रन बनाये। वहीं मोमिनुल 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar