Bangladesh vs Zimbabwe: पहले वनडे में बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को 28 रनों से हराया

Enter caption

बांग्लादेश ने मीरपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ज़िम्बाब्वे को 28 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ़ द मैच' इमरुल कायेस के 144 रनों की मदद से 271/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 243/9 का स्कोर ही बना सकी।

Ad

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही और 15 ओवर में 66 के स्कोर तक लिटन दास (4), पहला मैच खेल रहे फ़ज़ल महमूद (129वें खिलाड़ी) खाता खोले बिना और मुशफिकुर रहीम (15) आउट हो चुके थे। इमरुल कायेस ने एक छोर संभाले रखा और पहले मोहम्मद मिथुन (37) के साथ चौथे विकेट के लिए 71 और सातवें विकेट के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन (50, पहला अर्धशतक) के साथ मैच जीताने वाली 127 रनों की साझेदारी निभाई। बांग्लादेश का स्कोर एक समय 137/3 से 139 /6 हो गया था और यहाँ से इमरुल कायेस ने बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत टीम को 270 के पार पहुंचने में मदद की। इमरुल कायेस ने अपना तीसरा शतक पूरा किया और 140 गेंदों में 144 रनों की शानदार पारी खेली।

ज़िम्बाब्वे की तरफ से काइल जार्विस ने चार, टेंडाई चटारा ने तीन और ब्रैंडन मवुटा ने एक विकेट लिया।

272 रनों के लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे को सेफस झुवाओ (24 गेंद 35) और कप्तान हैमिल्टन मसाकादज़ा (21) ने 48 रनों की तेज़ शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से ज़िम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गई। शॉन विलियम्स (50, 29वां अर्धशतक) ने काइल जार्विस (37) के साथ नौवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन ज़िम्बाब्वे की टीम 50 ओवरों में 243 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने तीन, नजमुल इस्लाम ने दो और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान एवं महमुदुल्लाह ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर को चटगांव में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

बांग्लादेश: 271/8 (इमरुल कायेस 144, काइल जार्विस 4/37)

ज़िम्बाब्वे: 243/9 (शॉन विलियम्स 50*, मेहदी हसन मिराज 3/46)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications