बांग्लादेश ने सिलहट में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को रोमांचक तरीके से 4 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए, जवाब में जिम्बाब्वे ने भी जबरदस्त तरीके से लक्ष्य का पीछा किया लेकिन 318 रन ही बना सकी। आखिरी दो गेंद पर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे लेकिन वो लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके। इस जीत के बाद बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। तमीम इकबाल को उनकी 158 रनों की जबरदस्त पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एक छोर पर जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 136 गेंद पर 20 चौके और 3 छक्के की मदद से 158 रनों की जबरदस्त पारी खेली। ये बांग्लादेश की तरफ से किसी भी बल्लेबाज के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर है। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और महमदुल्लाह ने उनका बखूबी साथ दिया। रहीम ने 50 गेंद पर 55 और महमदुल्लाह ने 57 गेंद पर 41 रन बनाए। आखिर में मोहम्मद मिथुन ने सिर्फ 18 गेंद पर नाबाद 30 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 322 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 67 रन तक उन्होंने अपने 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि तिनाशे कमुनहुकाम्वे ने 51, वेस्ले मधीवेरे ने 57 और सिकंदर रजा ने 57 गेंद पर 66 रनों की पारी खेलकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि इसके बावजूद जिम्ब्बावे ने 225 रन तक 7 विकेट गंवा दिए और उनका 250 तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन यहां से टिनोटेंडा मुतोम्बोड्जी ने सिर्फ 21 गेंद पर 34 और डोनाल्ड तिरिपानो ने 28 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर मैच को रोमांचक बना दिया। इन दोनों ने 8वें विकेट के लिए सिर्फ 45 गेंदों पर 80 रनों की शानदार साझेदारी की। हालांकि इसके बावजूद आखिर में जिम्बाब्वे की टीम लक्ष्य से महज 4 रन दूर रह गई।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश: 322/8
जिम्ब्बावे : 318/8