ढाका में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 48 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने बीस ओवर में 200 रन बनाकर मेहमान टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 19 ओवर में 152 रन बनाकर आउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेशी टीम को अच्छी शुरुआत मिली। फॉर्म में चल रहे दोनों ओपनर बल्लेबाजों लिटन दास और तमीम इकबाल ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। इकबाल ने 33 गेंद में 41 और दास ने 39 गेंद में 59 रन की पारी खेली। इनके आउट होने पर सौम्य सरकार ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद पर चार चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए और टीम का स्कोर तीन विकेट पर 200 रन पहुंचा दिया। जिम्बाब्वे के लिए सिकन्दर रजा, एमपोफू और मधेवेरे को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और ब्रेंडन टेलर महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रैग एरविन और वेस्ले मधेवेरे भी क्रमशः 8 और 4 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से जिम्बाब्वे की पारी संभल नहीं पाई तथा लगातार अन्तराल पर विकेट गिरने के अलावा जरूरी रन रेट भी बढ़ता गया। कामुंनहुकुम्वे ने सबसे अधिक 28 रन की पारी खेली। उनके बाद कार्ल मुम्बा 25 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पूरी जिम्बाब्वे की टीम 19 ओवर में 152 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और अमिनुल इस्लाम ने सबसे अधिक 3-3 विकेट चटकाए। मेजबान टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश: 200/3
जिम्बाब्वे: 152/10