क्रिकेट (Cricket) में कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो लंबे समय तक याद रहती हैं। कुछ ऐसा ही वाकया बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (Bangladesh vs Zimbabwe) के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान हुआ। बांग्लादेश की टीम मैच जीतकर ड्रेसिंग रूम में चली गई लेकिन इसके बाद अंपायरों ने उन्हें दोबारा मैदान में बुलवा लिया और दोबारा मैच करवा दिया।
दरअसल बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जवाब में टार्गेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे। अगर वो चौका लगाते तो मैच टाई हो जाता और अगर छक्का लगाते तो ये मुकाबला जीत जाते। हालांकि इन दोनों में से कुछ भी नहीं हुआ और जो हुआ उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
विकेटकीपर की गलती से गेंद हुई नो बॉल
आखिरी ओवर में ब्लेसिंग मुजराबानी ने मोसाद्देक हुसैन के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा लेकिन पूरी तरह से चूक गए। बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन ने उन्हें स्टंप करने की कोशिश की। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने लगे। इसकी वजह ये थी कि जिम्बाब्वे की टीम आखिरी गेंद पर एक भी रन नहीं बना पाई। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के प्लेयर्स ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और मैदान के बाहर चले गए।
हालांकि इसी बीच थर्ड अंपायर बार-बार रीप्ले को देखते रहे और उसके बाद इस गेंद को नो बॉल करार दिया। इसकी वजह ये थी कि बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन ने गेंद को स्टंप के आगे जाकर पकड़ा था और इसी वजह से ये नो बॉल हो गई। बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी ये जानकर हैरान रह गए और सभी खिलाड़ियों को दोबारा मैदान में वापस आकर वो एक गेंद डालनी पड़ी। हालांकि जिम्बाब्वे की टीम इसके बावजूद नहीं जीत पाई और आखिरी गेंद पर एक भी रन नहीं बना।