Mushfiqur Rahim Announced Retirement : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया। वहीं अब एक और बड़े खिलाड़ी ने भी संन्यास ले लिया है। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मुशफिकुर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और पूरी दुनिया को अपने संन्यास के बारे में बताया।
मुशफिकुर रहीम की अगर बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो बांग्लादेश के स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। वो दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहे थे। अब शायद फ्यूचर को देखते हुए उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।
मुशफिकुर रहीम ने वनडे फॉर्मेट को कहा अलविदा
मुशफिकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और इस दौरान अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने कहा,
मैं आज वनडे से अपने संन्यास का ऐलान कर रहा हूं। हमारी उपलब्धियां वर्ल्ड लेवल पर भले ही उतनी नहीं रही हैं लेकिन एक चीज तो तय है जब भी मैं अपने देश के लिए खेलने उतरा तो फिर पूरी ईमानदारी और डेडिकेशन के साथ अपना 100 प्रतिशत से भी ऊपर दिया। पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मैंने यह फील किया कि अब मुझे संन्यास ले लेना चाहिए। मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनके लिए मैंने पिछले 19 साल से क्रिकेट खेला।
जिम्बाब्वे के खिलाफ 2006 में मुशफिकुर ने किया था अपना डेब्यू
मुशफिकुर रहीम की अगर बात करें तो वो बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू साल 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 274 वनडे मैच खेले थे और इस फॉर्मेट में बांग्लादेश की तरफ से वो सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इन मैचों के दौरान 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए थे, जिसमें 9 शतक शामिल थे। उनके करियर का बेस्ट स्कोर 144 रन रहा था। एक विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 243 कैच पकड़े थे और 56 स्टंपिंग किए थे।