ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने बांग्लादेशी गेंदबाजों का किया बुरा हाल, जबरदस्त जीत के साथ की T20I सीरीज की शुरुआत

एलिसा हीली और बेथ मूनी ने विपक्षी गेंदबाजों को मौका नहीं दिया
एलिसा हीली और बेथ मूनी ने विपक्षी गेंदबाजों को मौका नहीं दिया

मीरपुर में खेले गए पहले T20I मुकाबले (BAN-W vs AUS-W) में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल दिखाया और बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 126/4 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13 ओवर में ही 127/0 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली (42 गेंद 65*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पारी की पहली ही गेंद पर गलत साबित हुआ। ओपनर दिलारा अख्तर खाता भी नहीं खोल पाईं और पवेलियन लौट गईं। अगले ओवर में शोभना मोस्ट्री भी चलती बनीं और वह भी खाता खोलने में नाकाम रहीं। इस तरह स्कोर 2/2 हो गया। यहाँ से मुर्शिदा खातून और कप्तान निगार सुल्ताना की अनुभवी जोड़ी ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। मुर्शिदा ने 27 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली और 11वें ओवर में 59 के स्कोर पर आउट हुईं।

सुल्ताना ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और फाहिमा खातून के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की, जिससे स्कोर 119 तक पहुंचा। फाहिमा ने 21 गेंदों में 27 रन बनाये और आखिरी ओवर में आउट हुईं, जबकि सुल्ताना 64 गेंदों में 63 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सोफी मॉलीन्यूक्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, टायला व्लेमिंक और जॉर्जिया वैरहम को एक-एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स के आगे बांग्लादेशी गेंदबाज नाकाम

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एलिसा हीली (42 गेंद 65*) और बेथ मूनी (36 गेंद 55*) ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पावरप्ले में अपनी टीम को कोई भी नुकसान नहीं होने दिया और 54 रन जोड़े। हीली और मूनी का आक्रमण जारी रहा और दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। इन दोनों ने 127* रन जोड़े, जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से T20I में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सात ओवर शेष रहते मुकाबला खत्म कर दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now