ऑस्ट्रेलिया की जीत में गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन, बांग्लादेश को दूसरे वनडे में हराकर सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

सोफी मॉलीन्यूक्स का घातक गेंदबाजी प्रदर्शन रहा
सोफी मॉलीन्यूक्स का घातक गेंदबाजी प्रदर्शन रहा

मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश (BAN-W vs AUS-W) को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवर में 97 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 23.5 ओवर में 98/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की सोफी मॉलीन्यूक्स (3/10) को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत धीमी और खराब रही। ओपनर सोभना मोस्ट्री 20 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाकर नौवें ओवर में आउट हुईं, जबकि उनकी जोड़ीदार फरजाना हक ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाये। मुर्शिदा खातून ने 5 और कप्तान निगार सुल्ताना ने 1 रन बनाया। इन दोनों के विकेट से स्कोर 18वें ओवर में 27/4 हो गया। फाहिमा खातून और ऋतू मोनी की जोड़ी ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। मोनी ने 10 रन बनाये और 52 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुईं। फाहिमा भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

निचले क्रम से नाहिदा अख्तर ने 22 रनों का योगदान दिया और टीम 90 का स्कोर पार करने में सफल रही। 45वें ओवर में नाहिदा के आउट होते ही बांग्लादेश की पारी भी समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सोफी मॉलीन्यूक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, अलाना किंग, एश्ली गार्डनर और जॉर्जिया वैरहम को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खास नहीं रही और खराब फॉर्म से जूझ रहीं फिबी लिचफील्ड 5 रन बनाकर पांचवें ओवर में 18 के स्कोर पर चलती बनीं। कप्तान एलिसा हीली ने 15 रन बनाये और वह 24 के स्कोर पर आउट हुईं। बेथ मूनी और ताहलिया मैक्ग्रा भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं, दोनों क्रमशः 8 और 10 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। यहाँ से एलिस पेरी और एश्ली गार्डनर ने अपनी टीम को बिना किसी परेशानी के जीत दिला दी। पेरी ने नाबाद 35 और गार्डनर ने नाबाद 20 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से सुल्ताना खातून और राबिया खान ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links