ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेशी गेंदबाज की हैट्रिक गई बेकार, दूसरे T20I को जीतकर मेहमानों ने सीरीज पर जमाया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी प्रदर्शन शानदार रहा
ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी प्रदर्शन शानदार रहा

मीरपुर में खेले गए दूसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश (BAN-W vs AUS-W) को 58 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 161/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम पूरे ओवर खेलकर 103/9 का ही स्कोर बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वैरहम (30 गेंद 57 और 1/24) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन ख़राब फॉर्म से जूझ रही फिबी लिचफील्ड 2 रन बनाकर तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर आउट हो गईं। ओपनिंग करने आईं ग्रेस हैरिस के साथ जॉर्जिया वैरहम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। इस दौरान वैरहम ने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 12वें ओवर में आउट होने से पहले 30 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली।

बल्लेबाजी के लिए आईं एश्ली गार्डनर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं, हैरिस ने 34 गेंदों में 47 रन बनाये और 13वें ओवर में 114 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। ताहलिया मैक्ग्रा ने 19 रनों का योगदान दिया। पारी के अंतिम ओवर में फरिहा तृस्ना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक पूरी की, जिसमें एलिस पेरी (29), सोफी मॉलीन्यूक्स (0) और बेथ मूनी (0) के विकेट शामिल रहे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी को सही से फिनिश नहीं कर पाई। बांग्लादेश की तरफ से फरिहा ने चार विकेट लिए। वहीं, नाहिदा अख्तर और फाहिमा खातून को भी दो-दो विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को दिलारा अख्तर ने मुर्शिदा खातून (8) के साथ मिलकर 34 रनों की शुरुआत दिलाई। पांचवें ओवर में मुर्शिदा के आउट होते ही तीन विकेट और गिरे, जिससे स्कोर 48/4 हो गया। दिलारा ने 27 रन बनाये। फाहिमा खातून ने 15 और शोरना अख्तर ने 21 रनों का योगदान दिया।

राबिया खान 17 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन अन्य बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो गए। बांग्लादेश टीम अपनी पूरी पारी में तेजी से रन बनाने में असफल रही और इसी वजह से पूरे ओवर खेलने के बावजूद लक्ष्य से काफी दूर रह गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ली गार्डनर और सोफी मॉलीन्यूक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मेगन शूट को दो विकेट मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now