मीरपुर में खेले गए तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश (BAN-W vs AUS-W) को 77 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 155/6 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेशी टीम 18.1 ओवर में 78 का स्कोर बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की टायला व्लेमिंक (3/12) को प्लेयर ऑफ़ द मैच और सोफी मॉलीन्यूक्स (6 विकेट) को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बेथ मूनी के साथ मिलकर कप्तान एलिसा हीली ने 39 रनों की शुरुआत दिलाई। मूनी ने 10 रन बनाये और वह छठे ओवर में आउट हो गईं। हीली ने विस्फोटक पारी खेली और आठवें ओवर में 62 के स्कोर पर आउट होने से पहले 29 गेंदों में 45 रन बनाये, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। हालाँकि, एलिस पेरी (8), एश्ली गार्डनर (16) और जॉर्जिया वैरहम (4) के सस्ते में आउट होने से पारी को झटका लगा लेकिन ताहलिया मैक्ग्रा ने ग्रेस हैरिस के साथ मिलकर अपनी टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने का काम किया। ताहलिया ने 29 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाये। वहीं, हैरिस ने 11 गेंदों में 19 रनों की नाबाद पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से नाहिदा अख्तर को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को पारी की पांचवीं ही गेंद में पहला झटका लग गया और मुर्शिदा खातून 1 रन बनाकर आउट हो गईं। ऋतू मोनी ने 10 रन बनाये, जबकि शोरना अख्तर अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। फाहिमा खातून के बल्ले से 11 रन आये और वह 11वें ओवर में 39 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुईं। विकेटों का सिलसिला आगे भी जारी रहा लेकिन एक छोर से कप्तान निगार सुल्ताना ने 32 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया। सुल्ताना फुल टॉस गेंद पर 19वें ओवर में अंतिम विकेट के रूप में आउट हुईं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टायला व्लेमिंक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
आपको बता दें कि T20I सीरीज पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली गई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से बांग्लादेश को हराया था।