India Women tour of Bangladesh: सिलहट में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश महिला टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 56 रनों से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली। बारिश से बाधित मुकाबले में पहले खेलते हुए भारत की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 122/6 का स्कोर बनाया, जवाब में 125 के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेलकर 68/7 का ही स्कोर बना पाई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (26 गेंदों में 39 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही और ओपनर शैफाली वर्मा 2 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गईं। दयालन हेमलता ने 22 रन बनाये और वह पांचवें ओवर में 36 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। अगले ओवर में बारिश ने दस्तक दे दी और थोड़े इंतजार के बाद खेल शुरू हुआ तो ओवरों में कटौती देखने को मिली। हालाँकि, खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो स्मृति मंधाना का विकेट सबसे पहले गिरा और वह 22 रन बनाकर आठवें ओवर में आउट हो गईं।
यहाँ से हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने मोर्चा संभाला एवं स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। ऋचा ने 15 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। उनका विकेट 12वें ओवर में 104 के स्कोर पर गिरा। हरमनप्रीत भी 26 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाकर 14वें ओवर में आउट हो गईं। इसी ओवर में पूजा वस्त्राकर (1) का भी विकेट गिरा। वहीं, सजीवन सजाना 8 रन बनाकर नाबाद रहीं। बांग्लादेश की तरफ से राबिया खान और मरूफा अख्तर ने दो-दो विकेट चटकाए।
भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज रहीं नाकाम
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और टीम ने 50 रनों के अंदर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए। इस दौरान दिलारा अख्तर ने सबसे ज्यादा 21 और रुबया हैदर ने 13 रन बनाये। टीम का सातवां विकेट 14वें ओवर में 66 के स्कोर पर गिरा और बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेलकर लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुँच पाई। शोरीफा खातून 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा और डेब्यूटांट आशा शोभना ने दो-दो विकेट लिए।