बांग्लादेश के प्रमुख खिलाड़ी को मिली खुशखबरी, नए मेहमान का हुआ आगमन 

(Photo Courtesy: Litton Das Twitter)
(Photo Courtesy: Litton Das Twitter)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) का प्रदर्शन इस बार वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में बेहद खराब रहा। टीम को नौ मुकाबलों में केवल दो में ही जीत मिली और लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। हालाँकि, इस खराब वर्ल्ड कप के बाद टीम के प्रमुख सलामी बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) के घर से बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, लिटन की पत्नी देबोश्री संचिता ने गुरुवार को एक बेटी को जन्म दिया है।

लिटन दास ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘9:27 AM पर मेरे यहां नन्हीं परी आगमन हुआ। मां और बच्ची दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अपनी प्रार्थनाओं में हमें शामिल करें।’

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के बीच भी लिटन दास को एक बार बांग्लादेश लौटना पड़ा था। उस वक्त भी ऐसी ही ख़बरें आईं थी कि उनकी पत्नी कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं। हालाँकि, तब ऐसा नहीं हुआ था। लिटन के घर नन्ही परी का आगमन वर्ल्ड कप के बाद हुआ है। लिटन दास के पिता बनने की खबर सामने आने के बाद सभी फैंस इस बांग्लादेशी बल्लेबाज को लगातार बधाई दे रहे हैं। आईपीएल की चैंपियन फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को पिता बनने की बधाई दी है।

गौरतलब है कि लिटन दास बांग्लादेश टीम के टॉप ऑर्डर के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। हालाँकि, अपनी प्रतिभा और अनुभव के अनुसार यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप में प्रदर्शन नहीं कर पाया। उनके बल्ले से इस वर्ल्ड कप में केवल दो अर्धशतक निकले। उन्हें कई मैचों में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह उसे भुना नहीं पाए और बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। अब लिटन दास इस वर्ल्ड कप को भुलाकर आने वाले मैचों में फिर से शानदार वापसी करने के इरादे से उतरेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now