Women's Caribbean Premier League 2024: महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन का पांचवां मैच बेहद रोमांचक रहा और इसमें गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। इस मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 17 रन से हराया और लगातार तीसरे सीजन फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पहले खेलते हुए बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 101/8 का स्कोर बनाया, जवाब में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 84/9 का ही स्कोर बना पाई। बारबाडोस रॉयल्स की किआना जोसेफ (26 गेंद पर 19 और 3/16) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान हेली मैथ्यूज 13 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गईं। चमारी अट्टापट्टू भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहीं और उनके बल्ले से 27 गेंद पर 15 रन आए। आलिया एलेन ने 18 और किआना जोसेफ ने 19 रन का योगदान दिया। अमांडा-जेड वेलिंग्टन सिर्फ 9 रन ही बना पाईं। लॉरा हैरिस ने तेजी से खेलने का प्रयास किया लेकिन एक चौका और एक छक्का जड़कर 8 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। आखिरी में भी कुछ खास कमाल नहीं देखने को मिला लेकिन जेनाबा जोसेफ ने नाबाद 10 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में सफलता हासिल की। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से एरिन बर्न्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से बल्लेबाजी का फ्लॉप शो
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स की हालत शुरुआत से ही खराब हो गई और टीम ने एक के बाद विकेट गंवाए, जिससे स्कोर 44/5 हो गया। इस दौरान एरिन बर्न्स ने 18 और कप्तान लॉरेन विनफील्ड-हिल ने 12 रन का योगदान दिया। अश्मिनी मुनिसर ने 14 रन और नताशा मैक्लीन ने 20 रन बनाकर जीत की उम्मीद जगाई लेकिन इन दोनों के अलावा अन्य कोई खास योगदान नहीं दे पाया। इसी वजह से टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से हेली मैथ्यूज ने चार और किआना जोसेफ ने तीन विकेट झटके।