भारतीय खिलाड़ियों वाली टीम फाइनल में हारी, राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने रचा इतिहास 

TBC v TBC - Women
जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला फाइनल में नहीं चला

Barbados Royals Women vs Trinbago Knight Riders Women, WCPL Final: ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टाइटल पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच लो स्कोरिंग रहा, जिसमें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 93/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने 15 ओवर में ही 94/6 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। बारबाडोस रॉयल्स की आलिया एलेन (4/21) को प्लेयर ऑफ द मैच और कप्तान हेली मैथ्यूज (147 रन और 11 विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान डियांड्रा डॉटिन 8 गेंद पर 6 रन बनाकर हेली मैथ्यूज का शिकार बनीं। जेमिमा रोड्रिग्स भी अपनी पिछले मैच की फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाईं और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गईं। जैनिलिया ग्लासगो ने टिकने का प्रयास किया और 31 गेंद पर 24 रन बनाने में सफल रहीं। हालांकि, जेस जोनासन 6 और चिडियन नेशन ने सिर्फ 1 रन का ही योगदान दिया। शिखा पांडे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और उन्होंने 31 गेंद पर दो चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली। किशिया नाइट ने 16 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाए। इस तरह टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से आलिया एलेन ने सबसे ज्यादा चार और हेली मैथ्यूज ने दो विकेट लिए।

चमारी अट्टापट्टू ने जीत में निभाई अहम भूमिका

लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स को हेली मैथ्यूज और चमारी अट्टापट्टू ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 48 रन जोड़े। मैथ्यूज ने 13 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। किआना जोसेफ 13 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि आलिया एलेन ने सिर्फ 2 रन बनाए। लॉरा हैरिस के बल्ले से 6 गेंद पर 15 रन आए। कुछ और विकेट गिरे लेकिन लक्ष्य के छोटा होने के कारण बारबाडोस रॉयल्स को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और अट्टापट्टू ने एफी फ्लेचर (4*) के साथ मिलकर अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी। अट्टापट्टू ने 39 रन की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now