MS Dhoni की कप्तानी में डेब्यू करने वाले गेंदबाज ने लिया संन्यास, सिर्फ 8 मैच में करियर खत्म

Photo Credit: X@@sranbarinder and Getty Images
Photo Credit: X@@sranbarinder and Getty Images

Barinder Sran announces retirement: लगता है पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का सीजन चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के 26 वर्षीय खिलाड़ी विल पुकोवस्की ने आज ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वहीं, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने भी कुछ घंटों पहले अपने संन्यास का ऐलान किया था। शिखर धवन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लिए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। इस बीच टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है। दरअसल, बरिंदर सरन ने इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की।

Ad

बरिंदर सरन ने एमएस धोनी की कप्तानी में किया था डेब्यू

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। तब उस समय एमएस धोनी तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे। हालांकि, 31 वर्षीय इस खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मौके नहीं मिले थे। यही वजह है कि अब उन्होंने अपने करियर पर विराम लगाने का फैसला लिया। सरन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और करियर की कुछ चुनिंदा तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा,

आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, मैं अपनी इस यात्रा के लिए तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। 2009 में बॉक्सिंग से स्विच करने के बाद से क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए हैं। तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरा लकी चार्म बन गई और मुझे प्रतिष्ठित आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के मौके मिले। 2016 में मुझे टीम इंडिया का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला। भले ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा था, लेकिन जो यादें बनीं, वे हमेशा संजो कर रखी जाएंगी। मैं हमेशा ईश्वर का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे सही कोच और प्रबंधन दिया, जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया। अब जब मैं इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहा हूं, तो मैं क्रिकेट द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए बहुत आभारी हूं। अंत में जैसी कि कहावत है, 'आसमान की तरह, सपनों की भी कोई सीमा नहीं होती' इसलिए सपने देखते रहिए।
Ad

बरिंदर सरन का अंतरराष्ट्रीय करियर

बरिंदर सरन ने भारत के लिए 6 वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने कुल 13 विकेट हासिल किए। इस तरह सरन का इंटरनेशनल करियर सिर्फ 8 मैचों का रहा। वहीं, उन्होंने अपने आईपीएल करियर में सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications