इस साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बरीसाल बुल्स क्रिकेट टीम को बीपीएल की फ़ीस न देने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। बीपीएल में अब सात टीमें ही रह जाएँगी। बरीसाल बुल्स की परेशानी टूर्नामेंट से पहले ही शुरू हो गई थी जब बांग्लादेश के दिग्गज ख़िलाड़ी मुशफिकर रहीम ने टीम को सह-मालिक के साथ विवाद होने के कारण टीम को छोड़ दिया और अब बीपीएल की एंट्री फीस न देने के कारण इस साल बरीसाल बुल्स टीम को ही लीग से बाहर कर दिया गया है। बीपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अफ्ज़ालुर रहमान सिन्हा ने बरीसाल बुल्स को हटाने के फैसले को लेकर कहा कि आज की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि बरीसाल बुल्स इस साल होने वाले बीपीएल टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगी। वह बीपीएल के द्वारा आर्थिक शर्तें पूरी करने में नाकाम रहे है, जिसके कारण उन्हें इस लीग से बाहर किया गया है। बरीसाल बुल्स के सह-मालिक एक्सीओम टेक्नोलॉजिज और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एम ए अव्वल चौधरी हैं। टीम ने पिछले साल टूर्नामेंट में आखिरी स्थान प्राप्त किया था। ख़बरों के अनुसार टीम के किसी एक मालिक ने इस साल टीम के ऊपर अपना पैसा नहीं लगाया, जिसके चलते उनके दूसरे सह-मालिकों को आर्थिक मुश्किल का सामना करना पड़ा। गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन सिन्हा ने बरीसाल बुल्स के खिलाड़ियों और उनके आइकॉन ख़िलाड़ी को लेकर कहा कि इस टीम के सभी खिलाड़ियों को अगले महीने होने वाले ड्राफ्ट में रखा जायेगा, जिसके जरिए उन्हें दूसरी टीमें खरीद सकती हैं और बीपीएल 2017 में खेलने का उन्हें मौका मिल सकता है।