वसीम-वकार से हुई भारतीय गेंदबाजों की तुलना, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा बयान

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Two - Source: Getty
भारतीय गेंदबाजों की पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की तारीफ

Basit Ali compare Indian bowling line up with Wasim And Waqar: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। गेंदबाजों ने पहली पारी में बांग्लादेश को 149 रन पर समेट दिया और दूसरी पारी में 515 रनों का पीछा कर रही बांग्लादेश टीम को 234 रनों पर ऑलआउट कर दिया। रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा ने मिलकर दोनों पारियों में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को छोड़कर एक भी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया।

बांग्लादेश के लिए एक मात्र बल्लेबाज शंटो ने दूसरी पारी में 88 रन बनाए थे और आखिरी तक लड़ाई लड़ी थी। टीम इंडिया के इस घातक गेंदबाजी लाइनअप से प्रभावित होकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने जमकर सराहना की है। उन्होंने शोएब अख्तर, वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे दिग्गज गेंदबाजों से भारतीय बॉलर्स की तुलना की है।

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा,

भारतीय बोलिंग लाइनअप इतना प्रभावशाली है कि उनकी तुलना शोएब अख्तर, वसीम अकरम और वकास यूनिस से की जा सकती है। टीम इंडिया में अभी मोहम्मद शमी खेल नहीं रहे हैं।

मोहम्मद शमी के बिना भी घातक है टीम इंडिया की गेंदबाजी

इस बयान से पता चलता है कि वो भारतीय गेंदबाजों को किस लेवल के खिलाड़ी मानते हैं। शमी के बारे में जिस तरह से उन्होंने जिक्र किया, उससे साफ पता चलता है कि उनके आने पर भारतीय गेंदबाजी क्रम और घातक हो जाएगी। तेज गेंदबाज शमी के टखने की सर्जरी हुई थी, लेकिन अब वो गेंद के साथ लगातार अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से सबको चौंकाया था। हालांकि, बीच आईपीएल में चोटिल होने के बाद उन्हें वापस खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन उन्होंने अपनी कला से सबको प्रभावित किया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मयंक यादव को टीम इंडिया में जगह दिए जाने को लेकर बासित अली ने अपने बयान में कहा,

मयंक यादव की गेंदे काफी खतरनाक है। मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान खेलते हुए देखना चाहता हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications