रविचंद्रन अश्विन तोड़ सकते हैं तीन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का रिकॉर्ड, कानपुर में इतिहास बनाने का मौका

अश्विन बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड (Photo Credit - BCCI.TV)
अश्विन बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड (Photo Credit - BCCI.TV)

Ravichandran Ashwin Could Achieve Big Milestone : टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ना केवल शतक लगाया था, बल्कि चौथी पारी में 6 विकेट लेकर बांग्लादेश को ढेर कर दिया था। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अब रविचंद्रन अश्विन एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कानपुर टेस्ट मैच में उनके पास एकसाथ ऑस्ट्रेलिया के दो गेंदबाजों से आगे निकलने का मौका रहेगा।

रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट मैच में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर कई सारे बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। एक ही टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार शतक और 5 विकेट हॉल लेने वाले प्लेयर्स में अश्विन अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने 12वीं बार ऐसा किया। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़ा था।

रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छोड़ सकते हैं पीछे

अब रविचंद्रन अश्विन दो और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पीछे कर सकते हैं। दरअसल अश्विन के अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में कुल 48 विकेट हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस भी 48-48 ही विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही एक और दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। उन्होंने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में 51 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर अश्विन कानपुर टेस्ट मैच में 4 और विकेट ले लेते हैं तो फिर वो तीनों ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं।

अश्विन अगर कानपुर में 4 या उससे ज्यादा विकेट ले लेते हैं तो फिर इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। जिस तरह के फॉर्म में अश्विन हैं, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वो इस कारनामे को अंजाम दे सकते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा और टीम इंडिया इसमें भी बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications