'पाकिस्तान डर गया है,' चैंपियंस ट्रॉफी के लिए PCB ने अभी तक क्यों नहीं की टीम की घोषणा? पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज 

3rd ODI: South Africa v Pakistan - Source: Getty
3rd ODI: South Africa v Pakistan - Source: Getty

Pakistan Champions Trophy 2025 Squad: चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी एडिशन का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होना है। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। सात टीमों का स्क्वाड सामने आ चुका है, लेकिन अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड की घोषणा नहीं की है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि आखिर पीसीबी को स्क्वाड की घोषणा करने में देरी क्यों हो रही है

पाकिस्तान के ज्यादातर रिटायर क्रिकेटर्स की तरह बासित अली भी अपने यूट्यूब चैनल के जरिए क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर बात करते नजर आते हैं। सोमवार को सामने आए वीडियो में बासित ने बताया कि उनसे किसी ने पूछा है कि क्या पाकिस्तान डर गया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा नहीं कर रहा? इस पर बासित ने कहा,

"नहीं डरा नहीं है। उन्हें समझ नहीं रही कि करें तो क्या करें। सबसे बड़ा मसला है सैम अयूब की फिटनेस। मुझे ऐसा लगा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का जो मसला है, वो उसका मिडिल ऑर्डर है क्योंकि उन्हें 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले तेज गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है। भारत के अलावा किसी टीम में स्पिनर्स नजर नहीं आने वाले हैं। जो नजर आ रहे हैं उनके पास स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर्स हैं।"
youtube-cover

बासित अली ने आगे कहा कि मिडिल ऑर्डर में मुझे नंबर 5, 6 और 7 के बल्लेबाज संदिग्ध नजर आते हैं। इसीलिए मैं कह रहा हूं की सऊद शकील को रखना चाहिए। कुछ लोग खुशदिल शाह का नाम ले रहे हैं। आप टी20 प्लेयर को चैंपियंस ट्रॉफी में डालना चाहते हैं।

बासित अली की बातों से साफ पता चला है कि शायद अभी तक पीसीबी ये फैसला नहीं कर पाया है कि उसे स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को शामिल करना है। इसी वजह से पाकिस्तान का स्क्वाड अभी तक सामने नहीं आया है। बता दें कि आईसीसी द्वारा सभी बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड की घोषणा करने के लिए 12 जनवरी तक का समय दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान इसमें भी देरी कर रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications