पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मोहम्मद अज़हरुद्दीन को कभी स्लेज क्यों नहीं किया, दिग्गज ने बताई चौंकाने वाली वजह 

28 Mar 1998:  Mohammad Azharuddin of India congratulates Mark Taylor as Australia win in the third t
Mohammad Azharuddin - Indian Cricket Team (Image - Getty)

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली (Basit Ali) ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के पुराने वनडे मैचों को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की टीम मैदान पर जाने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों को स्लेजिंग करने की प्लानिंग करती थी, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जिसे वो तंग नहीं करते थे।

उन्होंने बताया कि भारत के साथ मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी सभी भारतीय खिलाड़ियों को तंग करने का मन बनाते थे, फिर चाहे वो सचिन तेंदुलकर, नवजोत सिद्धू या फिर अजय जडेजा हों। हालाँकि, पाकिस्तान के सभी सीनियर खिलाड़ी भारत के मोहम्मद अज़हरुद्दीन को स्लेज न करने की सलाह देते थे।

अजहर का सम्मान करते थे पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट, और 50 वनडे मैच खेलने वाले बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान का कोई भी सीनियर खिलाड़ी भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को परेशान नहीं करना चाहता था। उन्होंने वजह बताते हुए कहा,

भारत के हर मैच से पहले, मुझे भारतीय खिलाड़ियों को स्लेज करने की जिम्मेदारी दी गई थी। मुझे सचिन, जडेजा, सिद्धू, कांबली को परेशान करने के लिए कहा गया था, लेकिन जिस वक्त अजहर भाई का नाम आता था, पूरी टीम एक साथ कहती थी कि नहीं, अजहर भाई को परेशान नहीं किया जाएगा। हमारे ड्रेसिंग रूम में और हमारे मन में अजहर भाई के लिए जो सम्मान हुआ करता था, उसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।

पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे कहा,

चाहे वह वसीम भाई, सलीम मलिक, राशिद लतीफ, इंजमाम-उल-हक या वकार यूनिस हों, कोई भी अजहर भाई को स्लेज करने की हिम्मत नहीं करता था। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी ने कभी अजहर भाई का अपमान किया होगा।

आपको बता दें कि अजहरुद्दीन भारत के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने लगातार तीन वनडे वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की है। उन्होंने अपने करियर में 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.03 की औसत से 6,215 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 334 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 9378 रन दर्ज हैं।

Quick Links