#2 रोहित शर्मा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 3 शतक जड़ चुके रोहित शर्मा ने भारत के लिए 30 टेस्ट (रांची टेस्ट मिलाकर) मैच खेले हैं। इन मैचों की 51 पारियों में उन्होंने 48.05 की औसत से 2114 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरे शतक समेत 6 शतक लगाए हैं। हालांकि, विदेशों में उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है और रोहित के सारे शतक भारतीय मैदानों पर ही आये हैं।
#1 मोमिनुल हक़
बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज मोमिनुल हक़ अपनी टीम के लिए टेस्ट मैचों में (21 पारियों में) सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मोमिनुल ने बांग्लादेश के लिए कुल 36 मैच खेले हैं, जिनकी 67 पारियों में उन्होंने 2613 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.48 का रहा है। मोमिनुल ने टेस्ट मैचों में 8 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन उनके सारे शतक घरेलू मैदानों पर ही आये हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।