बिग बैश लीग में आज पर्थ स्कॉर्चर्स ने कम स्कोर वाले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से हरा दिया। पर्थ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच हिल्टन कार्टराईट के अर्धशतक की बदौलत 142/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एंड्रू टाई की शानदार गेंदबाजी के सामने मेलबर्न स्टार्स सिर्फ 129/8 का स्कोर ही बना सकी। मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और पर्थ की शुरुआत काफी खराब रही। चौथे ओवर में स्कोर 10/3 था, लेकिन इसके बाद कार्टराईट (58) ने कप्तान एडम वोजस (35) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़कर टीम को संभाला। एश्टन एगर ने अंत में 21 गेंदों में 33 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 140 के पार पहुंचाया। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से जेम्स फॉकनर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। जवाब में मेलबर्न स्टार्स को शुरूआती झटके लगे और 10वें ओवर में स्कोर 59/5 था। जेम्स फॉकनर (35*) ने रॉब क्विनी (25) के साथ छठे विकेट के लिए 38 रन जोड़े, लेकिन टाई की लाजवाब गेंदबाजी की वजह से मेलबर्न की टीम लक्ष्य से पीछे रह गई। टाई ने मैच की आखिरी गेंद पर एडम ज़ाम्पा को आउट किया और अपने 5 विकेट पूरे किये। पिछले मैच में टाई ने हैट्रिक ली थी। मिचेल जॉनसन ने सिर्फ 24 रन देकर एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पर्थ स्कॉर्चर्स: 143/6 (हिल्टन कार्टराईट 58, फॉकनर 2/19) मेलबर्न स्टार्स: 129/8 (फॉकनर 35*, एंड्रू टाई 5/23)