बिग बैश लीग में आज सिडनी के शोग्राउंड स्टेडियम में सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबला खेला गया। सिडनी थंडर ने अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले को 3 रनों से जीत लिया। सिडनी की तरफ से सलामी बल्लेबाज उस्मान खवाजा ने 85 रनों की धुआंधार पारी खेली और 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवार्ड अपने नाम किया। इसके अलावा सिडनी थंडर के द्वारा बनाये गए 175 रनों का पीछा करते हुए पर्थ की तरफ से कैमरून बेन्क्रोफ्ट और हिल्टन कार्टराइट ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन मैच के अंतिम ओवर में पर्थ को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सिडनी थंडर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को बेहतरीन शुरुआत टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान खवाजा ने दी और मध्यक्रम के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 15 ओवर में 130 रनों की पार पहुंचा दिया। उस्मान खवाजा ने 51 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 85 रन बनाये। पर्थ ने अंतिम पांच ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ रही सिडनी को 175 रनों पर रोक दिया। पर्थ की तरफ से टिम ब्रेसनन ने 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पर्थ ने 7 ओवर के अंदर 35 रन पर 4 विकेट गवां दिए थे, लेकिन कैमरून बेन्क्रोफ्ट और हिल्टन कार्टराइट ने 100 रनों से अधिक की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। कैमरून बेन्क्रोफ्ट ने 56 गेंदों पर 75 रन और कार्टराइट ने 41 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। अंतिम ओवर में पर्थ स्कॉर्चर्स को जीत के लिए 24 रनों की आवश्यकता थी लेकिन सिडनी ने यह मैच 3 रनों से अपने नाम किया। सिडनी थंडर की तरफ से फवाद अहमद ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। इसे भी पढ़ें: BBL 2017-18: देखिए जब मैदान में बाधा डालने के लिए बल्लेबाज़ को आउट दिया गया इस जीत के साथ सिडनी थंडर ने इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की और अंक तालिका में 6ठे स्थान पर आ गई है, तो हार के बावजूद पर्थ स्कॉर्चर्स अंक तालिका में अभी भी दूसरे नंबर बनी हुई है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: सिडनी थंडर: 175/4 (उस्मान खवाजा 85, टिम ब्रेसनन 2/38 ) पर्थ स्कॉर्चर्स: 172/4 (कैमरून बेन्क्रोफ्ट 75*, फवाद अहमद 1/19)