ऑस्ट्रेलिया में चल रही घरेलू टी-20 सीरीज़ बिग बैश में बुधवार को एक अनोखी घटना घटी। बुधवार को ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेले गए मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने विपक्षी टीम ब्रिसबेन हीट को 179 रन का लक्ष्य दिया था जिसे हासिल करने के लिए ब्रिसबेन हीट के बल्लेबाज़ जुट गए। 17 वें ओवर की आख़िरी गेंद पर टायमल मिल्स ने ऑफ स्टंप पर शार्ट पिच गेंद डाली थी जिसे एलेक्स रॉस सही से टाइम नहीं कर पाए नतीजतन बल्ले से गेंद का उचित संपर्क न होने से गेंद सीधे क्षेत्ररक्षक के पास चली गयी| रॉस एक रन पूरा करने के बाद दूसरा रन लेने की कोशिश कर रहे थे तभी क्षेत्ररक्षक ने गेंद कीपर की तरफ फेंकी, रन लेने के दौरान रॉस ने पिच को पार कर दिया और आशचर्य की बात है कि गेंद बल्लेबाज़ के बल्ले से लग कर स्टंप पर जा लगी। मैदान पर मौजूद अंपायर को यह गलत लगा और अंपायर ने मैदान में बाधा डालने के लिए रॉस को आउट करार दिया। इसे भी पढ़ें: BBL 2017-18: सिडनी थंडर ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 3 रनों से हराया एलेक्स रॉस ने 19 गेंदों में 27 रन बनाए, अंपायर ने पुष्टि के लिए फैसला थर्ड अंपायर को भेजा और थर्ड अंपायर ने मैदान में बाधा डालने के लिए आउट घोषित कर दिया। किस तरह ये पूरी घटना घटी इसे आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं।
The first obstructing the field in BBL history #BBL07 pic.twitter.com/uG1o1AlbWp
— KFC Big Bash League (@BBL) January 10, 2018
आपको बताते चलें यह मैच होबार्ट हरिकेन्स ने 3 रन से जीत लिया, बिग बैश के इतिहास में ऐसी पहली घटना हुई है जब किसी बल्लेबाज़ को मैदान में बाधा डालने के लिए आउट क़रार दिया गया। इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया। मैच के बाद ब्रिसबेन हीट के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने अंपायर के इस फ़ैसले पर आपत्ति जताई और इसे हार की वजह माना।