भारतीय मूल के तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू को बीबीएल 2020-21 सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स टीम में शामिल किया गया है। उन्हें मिचेल स्टार्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर सिडनी टीम में जगह मिली है जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की वजह से बीबीएल में नहीं खेल पाएंगे।
गुरिंदर संधू नॉर्थ-वेस्ट पंजाब से आते हैं। वो 2015 में तब सुर्खियों में आए थे जब ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय मूल के खिलाड़ी बने थे। उस साल उन्होंने 2 वनडे मुकाबले में 3 विकेट चटकाए थे। हालांकि उसके बाद से गुरिंदर संधू केवल डोमेस्टिक क्रिकेट ही खेलते रहे।
बिग बैश लीग में गुरिंदर संधू सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं सिडनी थंडर की तरफ से उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। इस साल सिडनी थंडर ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया और इसके बाद सिक्सर्स की टीम ने उन्हें शामिल कर लिया।
गुरिंदर संधू ने सिडनी सिक्सर्स टीम में शामिल होने के बाद दिया बड़ा बयान
गुरिंदर संधू ने एक बयान जारी कर कहा "सिडनी सिक्सर्स को मैं आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे ये मौका दिया। मैं इस टूर्नामेंट में अपना बेस्ट देने की कोशिश करुंगा। मैं खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग के दौरान ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करुंगा। मैं अभी केवल 27 साल का हूं इसलिए मेरे पास अभी भी काफी कुछ सीखने का मौका है। मैं बीबीएल के दूसरे सीजन से ही खेल रहा हूं और सिडनी सिक्सर्स की टीम के साथ अपना अनुभव शेयर करने की कोशिश करुंगा।"
आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क सिडनी सिक्सर्स के लिए तभी उपलब्ध हो पाएंगे, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो जाएगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा। सिडनी सिक्सर्स ने सीन एबॉट की जगह टॉम रॉजर्स को भी शामिल किया है।
ये भी पढ़ें: IPL में अगले सीजन से हो सकती हैं 10 टीमें, बीसीसीआई करेगी चर्चा