वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज खिलाड़ी जेसन होल्डर अपने बीबीएल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने 2020-21 के बिग बैश लीग सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स की टीम के साथ करार किया है। सिक्सर्स की टीम ने उन्हें दिसंबर में होने वाले 3 मैचों के लिए साइन किया है।
जेसन होल्डर ने आईपीएल के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि वो टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे। मिचेल मार्श के पहले ही मुकाबले में चोटिल हो जाने के बाद टीम ने उन्हें साइन किया था और अपने प्रदर्शन से उन्होंने किसी को निराश नहीं किया। अब यही वजह है कि बीबीएल में सिडनी की टीम ने उन्हें साइन किया है।
ये भी पढ़ें: जॉनी बेयरेस्टो को श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में मिली जगह
जेसन होल्डर टी20 क्रिकेट के उपयोगी खिलाड़ी हैं
जेसन होल्डर एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और उनके टीम में होने से बैलेंस काफी बढ़िया बन जाता है। आईपीएल में उन्होंने 7 मुकाबलों में 16.64 की औसत और 8.32 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट चटकाए थे। उससे पहले उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्राइटेंड्स की कप्तानी भी की थी और उस दौरान सिर्फ 6.63 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए थे। उन्होंने 140.14 की स्ट्राइक रेट से 192 रन भी बनाए थे।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत में जेसन होल्डर ने कहा,
बीबीएल और सिडनी सिक्सर्स की टीम का हिस्सा बनकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं इसमें कई साल से खेलना चाहता था और इस साल मुझे ये मौका मिला है और उम्मीद है कि मैं सिक्सर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करुंगा।
जेसन होल्डर बीबीएल में 20 दिसंबर, 26 दिसंबर और 29 दिसंबर को होने वाले मैचों में हिस्सा लेंगे। ये मुकाबले एडिलेड स्ट्राइकर, मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ हैं। उनके साथ सिडनी की टीम में दिग्गज ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट और इंग्लैंड के टॉम करन और जेम्स विंस भी हैं।
ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्ग्रा ने सचिन तेंदुलकर को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में आउट करने को लेकर दी प्रतिक्रिया