क्विंटन डी कॉक की हार के साथ विदाई, भारतीय मूल के खिलाड़ी की टीम को मिली जीत 

क्विंटन डी कॉक सीजन के अपने आखिरी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए
क्विंटन डी कॉक सीजन के अपने आखिरी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए

बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन (BBL 2023-24) के 26वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 147/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने 18.4 ओवर में 148/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। होबार्ट हरिकेन्स के सैम हैन (36 गेंद 51) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, जो पहले ही ओवर में सही साबित हुआ। मेलबर्न रेनेगेड्स के ओपनर शॉन मार्श अपना खाता भी नहीं खोल पाए और चलते बने। मौजूदा सीजन का अपना आखिरी मैच खेलने वाले क्विंटन डी कॉक का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 22 गेंदों में 20 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क भी 26 रन बनाकर 50 के स्कोर पर चलते बने।

यहाँ से जॉर्डन कॉक्स और जोनाथन वेल्स ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। कॉक्स अर्धशतक से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हुए। वेल्स ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, कप्तान विल सदरलैंड ने भी नाबाद 12 रन बनाये। होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से टिम डेविड, राइली मेरेडिथ, कप्तान नाथन एलिस और निखिल चौधरी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही और ओपनर कालेब ज्वेल 13 रन बनाकर तीसरे ओवर में 27 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मैकलिस्टर राइट भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने। बेन मैकडरमॉट के रूप में टीम को 48 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा, जो 23 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

यहाँ से सैम हैन और कोरी एंडरसन के बीच जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने 65 गेंदों में 84 रन जोड़कर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। हैन अर्धशतक बनाने के बाद 51 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए लेकिन एंडरसन अंत तक नाबाद रहे और 35 गेंदों में 41 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। टिम डेविड ने भी नाबाद 6 रन बनाये। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए फर्गस ओ'नील ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Quick Links