BBL के 13वें सीजन के दूसरे मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 8 रन से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 175/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स पूरे ओवर खेलकर 167/7 का ही स्कोर बना सकी। सिडनी सिक्सर्स के स्टीव स्मिथ (42 गेंद 61) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन सिडनी सिक्सर्स के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई। जोश फिलिप और स्टीव स्मिथ की ओपनिंग जोड़ी ने 58 रन जोड़े। फिलिप 17 गेंदों में 29 रन बनाकर छठे ओवर में विल सदरलैंड का शिकार बने। इसी ओवर में जेम्स विन्स (1) भी आउट हो गए। यहाँ से स्मिथ और कप्तान मोइसेस हेनरिक्स की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 100 के पार ले गए। हेनरिक्स ने 32 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। वहीं स्मिथ ने 42 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाये। टॉम करन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 17वें ओवर में 135 के स्कोर पर आउट हो गए। आखिरी के ओवरों में जॉर्डन सिल्क (14 गेंद 26*) और जैक एडवर्ड्स (14) के बीच 20 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी मदद से टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचा। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए एडम ज़म्पा और विल सदरलैंड ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने पारी के पहले ही ओवर में कप्तान निक मैडिंसन (6) का विकेट गंवा दिया। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने जो क्लार्क (6) के साथ मिलकर स्कोर को 38 तक पहुँचाया। जॉर्डन कॉक्स खाता भी नहीं खोल पाए और 39 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी 24 गेंदों में 48 रन बनाकर 10वें ओवर में 78 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। बीच के ओवरों में आरोन फिंच ने काफी धीमी पारी खेली और 16वें ओवर में आउट होने से पहले 31 गेंदों में 33 रन बनाये। विल सदरलैंड ने 30 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। सिडनी सिक्सर्स के लिए बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।