बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के 37वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर को 9 विकेट से हराया और अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने 19.2 ओवर में अपनी सभी विकेट खोकर 140 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 16.1 ओवर में 141/1 का स्कोर बनाया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लॉयड पोप (4/22) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम ने चौथे ही ओवर में 36 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया। वॉर्नर ने 10 गेंदों में 13 रन बनाये। एलेक्स हेल्स और कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। बैनक्रॉफ्ट 14 रन बनाकर 69 के स्कोर पर आउट हुए। ओलिवर डेविस भी 4 रन बनाकर चलते बने। हेल्स ने 32 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और 11वें ओवर में 75 के स्कोर पर आउट हुए। एलेक्स रॉस और मैथ्यू गिलकस ने 16 और 18 रन बनाये। वहीं, कप्तान क्रिस ग्रीन ने 19 रनों का योगदान दिया। हालाँकि, अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 33 रनों पर गंवाने के कारण टीम अपनी पारी की पूरी गेंदें नहीं खेल पाई। डेनियल सैम्स 11 रन बनाकर नाबाद रहे। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए लॉयड पोप ने चार और जेमी ओवरटन ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने डार्सी शॉर्ट के साथ मिलकर एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। टीम को पहला झटका सातवें ओवर में लगा और डार्सी 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि, यहाँ से कप्तान शॉर्ट को जेक वेदरल्ड का साथ मिला और दोनों ने अपनी टीम को आसानी के साथ लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मैथ्यू शॉर्ट ने 49 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाये। वहीं, वेदरल्ड ने 31 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से 47 रनों की नाबाद पारी खेली। सिडनी थंडर की तरफ एकमात्र विकेट तनवीर सांघा ने लिया।